बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए महागठबंधन की चुनावी रफ्तार तेज हो गई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और देश के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी 29 अक्टूबर को बिहार दौरे पर रहेंगे।
वे इस दौरान मुजफ्फरपुर के सकरा विधानसभा क्षेत्र और दरभंगा में महागठबंधन समर्थित उम्मीदवारों के पक्ष में जनसभाएं करेंगे। इन सभाओं में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी उनके साथ मंच साझा करेंगे।
सकरा और दरभंगा में होंगी राहुल गांधी की सभाएं
कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने बताया कि राहुल गांधी का यह विधानसभा चुनाव के दौरान बिहार का पहला आधिकारिक दौरा होगा।
वे सबसे पहले सकरा सुरक्षित सीट के कांग्रेस प्रत्याशी उमेश राम के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे दरभंगा में महागठबंधन के उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करेंगे।
इन सभाओं को महागठबंधन की संयुक्त शक्ति प्रदर्शन रैली माना जा रहा है।
16 दिन की यात्रा के बाद पहली जनसभा
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने हाल ही में बिहार में 16 दिनों तक 1300 किलोमीटर की यात्रा पूरी की थी, जिसके बाद यह उनकी पहली चुनावी जनसभा होगी।
कांग्रेस और राजद नेताओं का मानना है कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की संयुक्त मौजूदगी से महागठबंधन के अभियान को नई ऊर्जा मिलेगी।
इन जनसभाओं में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और समर्थकों के पहुंचने की संभावना है।

