बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का पहला चरण अब निर्णायक मोड़ पर है। 6 नवंबर को 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान होना है। कुल 3.75 करोड़ मतदाता 1314 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। इस चरण में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव जैसे दिग्गज मैदान में हैं।
पहले चरण की सबसे ज्यादा चर्चा वाली 10 सीटें हैं – तारापुर, राघोपुर, महुआ, अलीनगर, छपरा, लखीसराय, मोकामा, हसनपुर, बखरी और कुरहनी। इन सीटों पर कई मंत्रियों, पूर्व विधायकों और बाहुबली नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। अनंत सिंह और रीतलाल यादव जैसे बाहुबली भी इस चुनावी रणभूमि में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
नीतीश कुमार के 16 मंत्री मैदान में हैं, जबकि राजद और भाजपा दोनों गठबंधन इन सीटों को प्रतिष्ठा की लड़ाई मान रहे हैं। पहले चरण की ये सीटें प्रदेश की सत्ता की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभा सकती हैं। अब सबकी नजरें 6 नवंबर की वोटिंग पर टिकी हैं कि किसके सिर सजेगा ताज।

