बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में 64.69% की रिकॉर्ड वोटिंग दर्ज की गई, जो 1951-52 के बाद सबसे ज़्यादा है। सत्ताधारी जेडीयू और एनडीए इसे महिलाओं के मज़बूत समर्थन का परिणाम बता रहे हैं। नीतीश सरकार के 10,000 रुपये कैश ट्रांसफर और अन्य कल्याण योजनाओं ने महिला मतदाताओं को आकर्षित किया है, जो पहले भी नीतीश के लिए निर्णायक साबित हुई थीं।
जस्वी बोले — बदलाव के लिए मतदान हुआ
वहीं, महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव का दावा है कि रिकॉर्ड मतदान सरकार बदलने की इच्छा को दर्शाता है। उनकी ‘माई-बहन योजना’ के तहत सालाना ₹30,000 की मदद का वादा महिलाओं में खासा लोकप्रिय हुआ है। तेजस्वी का कहना है कि युवाओं और पहली बार वोट डालने वालों ने रोजगार और बदलाव के लिए वोट दिया है।
तीन बड़े कारणों से बढ़ा वोट प्रतिशत
विशेषज्ञों के अनुसार, वोटिंग प्रतिशत बढ़ने के तीन कारण हैं — स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) से फर्जी वोटर हटना, छठ पूजा के बाद प्रवासियों की वापसी और नवंबर का अनुकूल मौसम। इन कारकों ने मिलकर इस चुनाव को ऐतिहासिक बना दिया है।

