हैदराबाद में तेजी से बढ़ रहे ‘डिजिटल अरेस्ट’ धोखाधड़ी मामलों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए साइबर अपराध पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि यह गिरोह नागरिकों को झूठे आरोपों में फंसाने की धमकी देकर उनसे पैसों की उगाही करता था।
पुलिस की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, पकड़े गए आरोपियों में एक 24 वर्षीय छात्र और दो व्यापारी शामिल हैं, जिनकी उम्र लगभग 45 वर्ष है। ये सभी मिलकर विभिन्न सोशल इंजीनियरिंग तकनीकों का इस्तेमाल कर पीड़ितों को डराते और उनसे ऑनलाइन भुगतान करवाते थे।
साइबर क्राइम पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ ठोस डिजिटल साक्ष्य जुटाए गए हैं। पुलिस अब इनके नेटवर्क और अन्य संभावित साथियों की पहचान करने में जुटी है, ताकि ‘डिजिटल अरेस्ट’ जैसे खतरनाक साइबर अपराधों को पूरी तरह रोका जा सके।

