गोवा के अरपोरा स्थित नाइट क्लब ‘बिर्क बाय रोमियो लेन’ में लगी भीषण आग के बाद सरकार ने कड़ा रुख अपना लिया है। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने अवैध रूप से सरकारी जमीन पर बने इस नाइट क्लब को बुलडोजर से ध्वस्त करने का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, जिला प्रशासन सभी औपचारिकताएं पूरी करते ही क्लब को गिरा देगा। इस अग्निकांड में 25 लोगों की मौत हो गई थी और लंबे समय से क्लब पर अवैध निर्माण के आरोप लग रहे थे।
इसी बीच, इंटरपोल ने सीबीआई के अनुरोध पर मुख्य आरोपियों सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया है। जांच में सामने आया है कि हादसे के कुछ ही घंटे बाद दोनों आरोपी थाईलैंड के फुकेट भाग गए थे। ब्लू कॉर्नर नोटिस किसी आरोपी की लोकेशन, पहचान और गतिविधियों की जानकारी जुटाने के लिए जारी किया जाता है। प्रशासन ने स्थानीय पंचायतों पर गलत मंजूरी देने का भी आरोप लगाया है, जबकि क्लब का ट्रेड लाइसेंस मार्च 2024 में ही समाप्त हो गया था।
जमीन मालिक प्रदीप अमोनकर ने दावा किया है कि इस गैर-कानूनी निर्माण की जड़ में सुरिंदर कुमार खोसला है, जिसने भुगतान न कर पाने के बावजूद क्लब का निर्माण किया। बाद में यह क्लब लूथरा ब्रदर्स को सौंप दिया गया। अमोनकर ने आशंका जताई है कि खोसला भी देश छोड़कर भाग सकता है। सरकार अब पूरे मामले की गंभीर जांच कर रही है और जल्द कार्रवाई की तैयारी में है।

