पटना:राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती अनीता भारती के नेतृत्व में एक छह सदस्यीय शिष्टमंडल ने 17 जनवरी 2026 को पटना के सीनियर एसपी कार्तिकेय कुमार से मुलाकात की। शिष्टमंडल ने जहानाबाद जिले की एक बेटी के साथ हुई घटना में न्याय की मांग को लेकर एसपी को ज्ञापन सौंपा और मामले की निष्पक्ष जांच तथा सभी अभियुक्तों की तत्काल गिरफ्तारी की गुहार लगाई।
आरजेडी के द्वारा सोशल मीडिया पोस्ट में बताया गया कि महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती अनीता भारती के नेतृत्व में यह प्रतिनिधिमंडल पटना पहुंचा। जहानाबाद की इस बेटी के मामले में पीड़ित परिवार को पूर्ण न्याय दिलाने के लिए पार्टी प्रतिबद्ध है। शिष्टमंडल ने एसपी को आवेदन देकर मांग की कि जांच पूरी निष्पक्षता से हो और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।शिष्टमंडल में शामिल अन्य सदस्यों में गुड्डू यादव,श्रीमती मीना राय,श्रीमती सुनीता कुशवाहा,श्रीमती विजयलक्ष्मी और अवगिना खान शामिल रहीं।मुलाकात के दौरान पटना के सीनियर एसपी कार्तिकेय कुमार ने शिष्टमंडल को आश्वासन दिया कि मामले की गहन जांच की जाएगी तथा पीड़ित परिवार को न्याय अवश्य मिलेगा। उन्होंने जांच प्रक्रिया में पारदर्शिता बरतने का वादा किया।
यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब जहानाबाद की इस बेटी की मौत (या संबंधित घटना) को लेकर बिहार में काफी आक्रोश है और विभिन्न राजनीतिक दल तथा सामाजिक संगठन न्याय की मांग कर रहे हैं। आरजेडी महिला प्रकोष्ठ की इस पहल को बेटियों की सुरक्षा और न्याय सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

