Nationalist Bharat
ब्रेकिंग न्यूज़स्वास्थ्य

मोहम्मद मूर्तज़ा को पंकज कुमार ने ब्लड देकर पेश की गंगा जमुनी तहज़ीब की मिसाल

चंदवारा,बीन्देश्वरी कम्पाउण्ड के रहने वाले और मुज़फफ़रपुर के कॉमर्स के जाने माने शिक्षक श्री पंकज कुमार उर्फ पी के चौधरी कमोंबेश दो दशकों से ज़्यादा समय से शिक्षा की ज्योति से समाज को रौशन कर रहे हैं ।

 

मुज़फ़्फ़रपुर:चन्द एक साम्प्रदायिक व्यक्तियों,घृणा को बढ़ावा देने वाले कुछ एक खुराफाती मीडिया और सोशल मीडिया पर साम्प्रदायिक ज़हर घोलने वाले मुठ्ठी भर लोगों के अरमानों पर पानी फेरते हुए भारत मे आज भी ऐसी ऐसी मिसालें देखने को मिलती हैं कि दिल खुश हो जाता है।ऐसी ही एक मिसाल आज मुज़फ़्फ़रपुर में देखने को मिली जब अप्लास्टिक अनेमिआ के मरीज़ मोहम्मद मूर्तज़ा को पंकज कुमार नामी शख़्स ने अपना खून दान दिया।इस सिलसिले में मुज़फ़्फ़रपुर की स्थानीय समाजी संस्था UnNoticed के इम्तियाज़ ने पूरी कहानी साझा करते हुए कहा कि आज दिनांक 23 मई को जब पुनःअप्लास्टिक अनेमिआ के मरीज़ मोहम्मद मूर्तज़ा भाई को B+ ब्लड की ज़रूरत हुई और मेरे पास कॉल और कई मैसेज आएं तो मैंने फेसबूक पोस्ट लिखा, उसके बाद कई कॉल आए और लोगों ने ब्लड डोनेट करने की इच्छा ज़ाहिर की. ये वही मरीज़ है जिनको UnNoticed के ब्लड डोनेशन ड्राइव के ज़रिए 20 अप्रैल को भी ब्लड डोनेट किया गया था।

15 दिनों पहले की बात है, मैं बांके शाह चौक किसी काम से गया था।रात के करीब 9 बज रहे थे.। तभी वहां से दो लोग गुज़रे, मैंने प्रणाम किया तो वो रुके और बातें होने लगी. फिर उन्होने UnNoticed के कैम्पेन की तारीफ के साथ साथ खुद भी ब्लड डोनेट करने की इच्छा ज़ाहिर करते हुए कहा कि इम्तियाज़ भाई मुझे भी सेवा का मौका दीजिए, मुझे भी ले चलिए ब्लड डोनेट करवाने, साथ ही साथ आप अपने दूसरे सामाजिक गतिविधियों में मुझे शामिल कर सकते हैं. ऐसा सुन मैं अंदर से बहुत ऊर्जावान हुआ और एक अजीब सी शक्ति का संचार हुआ. आज जब B+ ब्लड की ज़रूरत हुई तो मैंने उनको कॉल किया और ब्लड डोनेट करने की बात कही तो बिना देर किए तैयार होगए.मैं जिनकी बात कर रहा हूं ये चंदवारा,बीन्देश्वरी कम्पाउण्ड के रहने वाले और मुज़फफ़रपुर के कॉमर्स के जाने माने शिक्षक श्री पंकज कुमार सर हैं जो पी के चौधरी के नाम से विख्यात हैं, और कमोंबेश दो दशकों से ज़्यादा समय से शिक्षा की ज्योति से समाज को रौशन कर रहे हैं.ऐसे वक्त में जब लॉकडाउन की वजह से चारो तरफ हाहाकार मचा हुआ है, आप का ये कदम हमारी गंगा जमुनी तहज़ीब और एकता का मिसाल पेश करता है, साथ में वैसे लोगों को आईना भी दिखाता है जो हमें साथ देखना पसंद नहीं करते, पर हम अपने चट्टानी एकता और भाईचारे से उन सभी को बौना साबित करते रहेंगे. आप हम सभी के लिए एक मोटिवेशन हैं सर, एक ज़िम्मेदार शिक्षक के तौर पर और एक ज़िम्मेदार सामाजिक प्राणी के तौर पर हमारी एकता ज़िन्दाबाद,गंगा जमुनी तहज़ीब ज़िन्दाबाद।बताते चलें की UnNoticed का ये सामाजिक कार्य निरंतर जारी है जिसमें इम्तियाज़ के साथ कई युवा अपनी भागीदारी निभा रहे हैं।

करूर भगदड़: तमिलनाडु सरकार ने CBI जांच वापस लेने की मांग की

Nationalist Bharat Bureau

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया लखनदेई नदी की पुरानी धार को पुनर्जीवित करने की योजना का निरीक्षण

LOKSABHA ELECTION 2024:उद्धव ठाकरे के लिए खुले हैं BJP के दरवाजे…, उपमुख्यमंत्री ने दिया गठबंधन का ऑफर

Nationalist Bharat Bureau

हरनोत में सड़कों पर उतरे युवा,बेरोज़गारी पर सरकार को घेरा

Nationalist Bharat Bureau

बिहार से ही जनविरोधी केंद्र सरकार बदलने की बयार बहेगी:इरशाद अली आजाद

स्कूल छोड़कर घर के लिए सब्जी लाने चले गए मास्टर साहब,वीडियो कॉल में खुली पोल

Nationalist Bharat Bureau

चिराग पासवान का तंज — “पिता सांसद, बेटा विधायक… फिर भी विकास शून्य!” सिमरी बख्तियारपुर की सभा में बरसे महबूब कैसर और युसूफ सलाउद्दीन पर

एथलीट पीटी उषा और संगीत मास्टरो इलैयाराजा राज्यसभा के लिए नॉमिनेटेड

Bihar AQI : बिहार के 22 जिलों की हवा खराब, टॉप पर हाजीपुर

Nationalist Bharat Bureau

उदयपुर – कन्हैया लाल के पुत्रो को नोकरी देगी राजस्थान सरकार

Leave a Comment