नई दिल्ली:कर्नाटक में चुनावी रैलियों का दौर जारी है। भाजपा और कांग्रेस के नेता लगातार एक-दूसरे पर हमला बोल रहे हैं। PM मोदी ने एक जनसभा में कहा कि कांग्रेस पार्टी आतंकवादियों का समर्थन करती है। इसी के जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि हमारे पीएम आतंकवाद की बात करते हैं, लेकिन उनसे बेहतर मैं आतंकवाद को समझता हूं। मेरे परिवार के लोगों को आतंकवादियों ने मारा। मेरी दादी इंदिरा गांधी और पिता राजीव गांधी की हत्या की। आतंकवाद क्या होता है, क्या करता है? इस बात को प्रधानमंत्री से बेहतर मैं समझता हूं। उन्होंने कहा कि आतंकवाद से क्या नुकसान होता है यह हम से बेहतर कोई नहीं जानता अपनी दादी को अपने पिता को खोया है जो इन हमलों में मारे गए। आतंकवाद नुकसान देने वाला है आतंकवाद से किसी का भला नहीं।
इधर, कर्नाटक चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में सोनिया गांधी रैली करने आईं। वे 2019 लोकसभा चुनाव के बाद से चुनावी रैली नहीं कर रहीं थीं। उन्होंने हुबली में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि BJP एक ऐसी पार्टी है जो डकैती डालकर सत्ता हथियाने में माहिर हैं। इन्हें लोकतंत्र की परवाह नहीं है।

