बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच सियासी बयानबाज़ी तेज़ हो गई है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा है कि वे बिहार की जनता को “बड़े-बड़े चुनावी वादों” के ज़रिए भ्रमित कर रहे हैं। भाजपा नेताओं का कहना है कि तेजस्वी यादव बिना ठोस योजनाओं के केवल जनता को लुभाने वाली बातें कर रहे हैं।
इसी के साथ भाजपा ने प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी पर भी कटाक्ष किया और कहा कि बिहार को अब किसी नए “राजनीतिक प्रयोग” की नहीं, बल्कि स्थिर और अनुभवी नेतृत्व की आवश्यकता है।
भाजपा ने लोगों से अपील की कि वे महागठबंधन की “चालों” या नई प्रयोगात्मक राजनीति से दूर रहकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के “जांचे-परखे नेतृत्व” को ही जनादेश दें।