Banka: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच बांका जिले के अमरपुर विधानसभा क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है। महागठबंधन प्रत्याशी जितेंद्र सिंह पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार, अमरपुर नगर पंचायत क्षेत्र स्थित हरि किशुन भगत कॉलेज परिसर में बिना प्रशासनिक अनुमति के चुनावी सभा आयोजित की गई थी। इस मामले में अमरपुर की अंचल अधिकारी (सीओ) रजनी कुमारी ने प्राथमिकी दर्ज कराई है।
सीओ रजनी कुमारी ने बताया कि किसी भी सार्वजनिक स्थल पर बिना अनुमति के सभा या जनसभा आयोजित करना आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रशासन सख्त है, और ऐसे मामलों में कार्रवाई जारी रहेगी।
अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की गतिविधियां चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता को प्रभावित करती हैं, इसलिए किसी को भी नियमों से छूट नहीं दी जाएगी।

