बिहार की सियासत में इन दिनों बागी नेताओं के तेवर गरम हैं। राजद से निकाली गईं रितु जायसवाल ने पार्टी प्रमुख तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि “राजद ने परिहार सीट उसी दिन हार दी थी, जब कार्यकर्ताओं की भावनाओं को दरकिनार कर गलत उम्मीदवार को टिकट दिया गया।” रितु ने दावा किया कि राजद की उम्मीदवार स्मिता गुप्ता अब “तीसरे नंबर की लड़ाई” लड़ रही हैं।
सीतामढ़ी जिले की परिहार सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहीं रितु जायसवाल 2020 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की गायत्री देवी से सिर्फ 1569 वोटों से हारी थीं। इस बार जब पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया और रामचंद्र पूर्वे की बहू स्मिता गुप्ता को उम्मीदवार बनाया, तो रितु ने बगावत कर दी। तेजस्वी यादव ने उन्हें बेलसंड सीट से लड़ने की सलाह दी थी, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया।
रितु जायसवाल ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में पूर्णिया लोकसभा सीट की हार का ज़िक्र करते हुए कहा कि “जिस तरह बीमा भारती निर्दलीय पप्पू यादव से हारी थीं, वैसा ही हाल अब परिहार में होगा।” उन्होंने कहा कि जनता का साथ उन्हें मिल रहा है और वह जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं।

