बिहार विधानसभा चुनाव में सत्ता की बहुप्रतीक्षित लड़ाई के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 नवंबर को पटना में रोड शो करेंगे। इससे पहले लोकसभा चुनाव में भी उन्होंने पटना में रोड शो किया था, जिससे उनकी लोकप्रियता और जनसंपर्क का अंदाज़ साफ दिखा। इस रोड शो को लेकर बीजेपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और पार्टी के कई बड़े नेता तैयारियों का जायजा ले रहे हैं।
बता दें कि पीएम मोदी की चुनावी रैलियों की श्रृंखला 30 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर से शुरू होगी। इसके बाद 2 नवंबर को पटना रोड शो और 24 नवंबर को सस्तीपुर से मिशन बिहार की शुरुआत की जाएगी। इसी दौरान उन्होंने बेगूसराय में जनसभा को भी संबोधित किया।
बीजेपी इस रोड शो और रैलियों के माध्यम से जनता से सीधे संपर्क बनाने की रणनीति पर जोर दे रही है। पटना रोड शो के लिए बड़े पैमाने पर सुरक्षा और व्यवस्थाओं का इंतजाम किया जा रहा है, ताकि लोगों को सभा में शामिल होने और अपने नेता को देखने का मौका मिल सके।

