Saharsa: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में जहां प्रशासन निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान का दावा कर रहा है, वहीं सहरसा से एक शर्मनाक तस्वीर सामने आई है। कंट्रोल रूम में ड्यूटी के दौरान एक अधिकारी कुर्सी पर गहरी नींद में सोते हुए कैमरे में कैद हो गए। जैसे ही वरीय अधिकारी नियंत्रण कक्ष पहुंचे, वहां का यह दृश्य देखकर सब दंग रह गए।
कंट्रोल रूम वह जगह होती है, जहां से सुरक्षा व्यवस्था, ईवीएम मॉनिटरिंग और आपात निर्णयों की जिम्मेदारी संभाली जाती है। लेकिन अधिकारी का इस तरह ड्यूटी के वक्त सो जाना पूरी चुनावी तैयारी पर सवाल खड़ा कर रहा है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग तंज कस रहे हैं— “मतदाता लाइन में, जवान मैदान में और साहब सपनों में!”
इस घटना के बाद चुनाव आयोग (EC) ने स्थानीय प्रशासन से रिपोर्ट तलब की है। संभावना है कि संबंधित अधिकारी पर सस्पेंशन या विभागीय कार्रवाई हो सकती है। सहरसा की यह घटना प्रशासनिक जिम्मेदारी पर सवाल उठाने के साथ ही यह भी दिखाती है कि चुनाव जैसे संवेदनशील कार्य में जवाबदेही और अनुशासन कितने जरूरी हैं।

