Bagaha: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बगहा में तूफानी दौरा चर्चा का विषय बना। बबुई टोला मैदान में हुई इस विशाल जनसभा में उमड़ी भीड़ ने जोश और जनसमर्थन का नया रिकॉर्ड बनाया। दोपहर 3 बजे जैसे ही योगी का हेलीकॉप्टर उतरा, जय श्रीराम के नारों से पूरा मैदान गूंज उठा। कड़ी धूप के बावजूद लोग दोपहर से ही मैदान में डटे रहे। यह अपार भीड़ बगहा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राम सिंह के पक्ष में लहर का संकेत दे रही थी।
योगी आदित्यनाथ ने मंच से विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि “लालू यादव के लालटेन युग” और कांग्रेस की नीतियों ने बिहार को पिछड़ा बनाया। उन्होंने महागठबंधन पर आरोप लगाया कि वे विकास और राष्ट्रवाद की राह में बाधा डालते हैं। योगी ने कहा कि “अब लालटेन नहीं, एलईडी का दौर है, अब देश रामराज्य की दिशा में आगे बढ़ रहा है।”
अपने संबोधन के अंत में योगी आदित्यनाथ ने भावुक अपील करते हुए कहा कि “राम सिंह को दिया गया हर वोट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत’ अभियान को मजबूत करेगा।” इस सभा में केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे समेत कई एनडीए नेता मौजूद रहे, जिससे एनडीए की एकजुटता का मजबूत संदेश जनता तक पहुँचा।

