Purnia: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पूर्णिया जिले के कस्बा में विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस रैली के साथ उन्होंने सीमांचल क्षेत्र में अपने चुनाव अभियान की शुरुआत की। राहुल गांधी ने इस दौरान बीजेपी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि “बिहार की सरकार रिमोट से चलाई जा रही है — दिल्ली में बैठे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और उनके अफसर जैसे कहते हैं, नीतीश वैसे ही करते हैं।”
सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर राहुल गांधी ने कहा कि “रील, फेसबुक, इंस्टाग्राम 21वीं सदी का नशा बन चुके हैं।” उन्होंने इसकी तुलना शराब और ड्रग्स से करते हुए कहा कि “पहले जो काम नशे से होता था, अब ये प्लेटफॉर्म कर रहे हैं।” उन्होंने पीएम मोदी पर आरोप लगाया कि “इन प्लेटफॉर्म्स से होने वाला मुनाफा अडानी और अंबानी की जेब में जा रहा है,” जिसका मकसद युवाओं को असली मुद्दों से भटकाना है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बनी, तो बिहार में नए विश्वविद्यालय और अस्पताल खोले जाएंगे ताकि युवाओं को राज्य से बाहर न जाना पड़े। उन्होंने युवाओं से रोजगार और शिक्षा के मुद्दे पर वोट देने की अपील की।

