पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग से ठीक पहले चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लिया है। आयोग ने 6 विधानसभा क्षेत्रों में सुरक्षा और भौगोलिक कारणों को देखते हुए मतदान का समय एक घंटे घटा दिया है। अब इन क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक ही वोटिंग होगी।
जानकारी के मुताबिक जिन सीटों पर यह बदलाव किया गया है, उनमें सिमरी बख्तियारपुर (410 बूथ), महिषी (361), तारापुर (412), मुंगेर (404), जमालपुर (492) और सूर्यगढ़ा (56) मतदान केंद्र शामिल हैं। इन छह विधानसभा क्षेत्रों में कुल 2135 बूथों पर शाम 5 बजे के बाद वोटिंग नहीं होगी। निर्वाचन विभाग ने यह निर्णय इलाके की संवेदनशीलता, पूर्व घटनाओं, नदी और प्रखंड मुख्यालय से दूरी जैसे कारणों को ध्यान में रखते हुए लिया है।
बाकी 115 विधानसभा क्षेत्रों के 43,206 मतदान केंद्रों पर सामान्य समयानुसार सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। पहले चरण में 18 जिलों के 121 विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग 6 नवंबर को होगी। कुल 3.75 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

