मुंबई में गिरती वायु गुणवत्ता के बीच बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने बड़ा कदम उठाते हुए शहर के 53 निर्माण स्थलों को काम रोकने का नोटिस जारी किया है। बढ़ते प्रदूषण स्तर की चिंताओं के बीच बीएमसी का कहना है कि इन साइटों पर पर्यावरणीय मानकों का पालन नहीं किया जा रहा था, जिससे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) लगातार खराब होता दिख रहा है।
बीएमसी ने अपने आदेश में सभी निर्माण कंपनियों और ठेकेदारों को पूर्व में जारी वायु प्रदूषण नियंत्रण दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं। इसमें धूल नियंत्रण इंतज़ाम, काम के दौरान पानी का छिड़काव, जालियां लगाना और निर्माण अपशिष्ट को खुले में न छोड़ने जैसे नियम शामिल हैं।
नगर निकाय ने यह भी स्पष्ट किया है कि सभी निर्माण स्थलों पर निरंतर AQI मॉनिटरिंग सेंसर लगाना अनिवार्य है। इन सेंसरों के माध्यम से हवा की वास्तविक स्थिति पर निगरानी रखी जाएगी और नियमों का उल्लंघन करने पर आगे और कठोर कार्रवाई की जाएगी।

