नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को शहीद दिवस के मौके पर असम आंदोलन में शामिल सभी वीरों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। PM मोदी ने कहा कि जिन बहादुरों ने राज्य की पहचान, सम्मान और अधिकारों की रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित किया, देश सदैव उनका ऋणी रहेगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखते हुए कहा, “आज शहीद दिवस पर हम असम आंदोलन के सभी वीरों के पराक्रम को याद करते हैं।” उन्होंने कहा कि असम आंदोलन का इतिहास देश की संघर्षशील ऊर्जा और लोकतांत्रिक प्रणालियों की रक्षा के संकल्प का प्रतीक है।
शहीद दिवस पर प्रधानमंत्री की यह श्रद्धांजलि असम के उन युवाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं के संघर्ष को याद करने का अवसर है, जिन्होंने क्षेत्रीय पहचान और अधिकारों की रक्षा के लिए अहम योगदान दिया। सरकार ने भी ऐसे वीरों के सम्मान और उनके बलिदान को स्मरण रखने के लिए कई कदम उठाए हैं।

