केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार से दो दिवसीय असम दौरे पर रवाना हो गए हैं। इस दौरान वह राज्य में कई अहम विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही अमित शाह जनसभा को संबोधित कर केंद्र सरकार की योजनाओं और सुरक्षा नीतियों पर अपना संदेश देंगे। रविवार रात वह गुवाहाटी के कोइनाधारा स्थित अतिथि गृह में रात्रि विश्राम करेंगे।
सोमवार को गृह मंत्री असम आंदोलन के प्रतीक नवनिर्मित शहीद स्मारक पहुंचकर घुसपैठ के खिलाफ शहादत देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद वह नगांव जिले में वैष्णव संत श्रीमंत शंकरदेव के जन्मस्थान बटद्रवा थान जाएंगे, जहां आध्यात्मिक स्थल के पुनर्विकास परियोजना का उद्घाटन करेंगे।
अमित शाह गुवाहाटी में पुलिस आयुक्त कार्यालय की नई इमारत और शहर की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए एकीकृत कमान एवं नियंत्रण प्रणाली (ICCC) का उद्घाटन भी करेंगे। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा के अनुसार, यह सिस्टम 2,000 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की निगरानी करेगा। इसके साथ ही गृह मंत्री 5,000 दर्शकों की क्षमता वाले ज्योति विष्णु सांस्कृतिक परिसर सभागार का भी उद्घाटन करेंगे, जिससे सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।

