Nationalist Bharat
दुर्घटना

शेल्टर होम मामले में पर्दा डालने की कोशिश कर रही है सरकार:आइसा-ऐपवा

पटना:शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के पटेल नगर स्थित आसरा गृह में तथाकथित फूड पॉइजनिंग मामले में आज माले एमएलसी शशि यादव और आइसा-ऐपवा की नेताओं की एक टीम पीएमसीच पहुंची लेकिन प्रशासन ने नेताओं को पीड़ितों से मिलने नहीं दिया. शेल्टर होम आश्रय की अनियमितता और बदइंतजामी की शिकार हुई इलाजरत लड़कियों से मिलने नहीं देना बताता है कि सरकार घटना पर पर्दा डालने में लगी हुई है. वहां पर नियुक्त मजिस्ट्रेट स्नेहा और प्रभाकर पटेल ने पीड़िताआंे से मिलवाने की बजाए नेताओं से बदतमीजी से पेश आए. माले ने उक्त मजिस्ट्रेट पर कार्रवाई की मांग की है.
नियंत्रण कक्ष ने बताया कि पीएमसीच में कुल 13 लड़कियां आई थी. दो की मौत हो चुकी है, दो डिस्चार्ज हो चुकी हैं, एक आईसीयू में है और सात लड़कियां सामान्य वार्ड में इलाजरत है. इस प्रकार कुल 12 लड़कियां होती हैं यानी एक लड़की का अता पता नहीं है. प्रशासन इसका जवाब नहीं दे पाया कि गिनती में यह अंतरविरोध क्यों है?

उसके बाद टीम आसरा शेल्टर होम भी पहुंची लेकिन वहां भी घटना की जानकारी देने के लिए कोई तैयार नहीं हुआ. भोजन का जो चार्ट है उसमें 7 नवंबर का दिन बृहस्पतिवार का दिन है और खिचड़ी का कोई प्रावधान नहीं है. कुल मिलाकर कई प्रकार के संदेह खड़े हो रहे हैं. 12 नवंबर को शेल्टर होम की रिपोर्ट के अनुसार 10 लड़कियां पीएमसीच में भर्ती है. कुल 43 लड़कियां इस आश्रय गृह में रहती हैं.एमएलसी शशि यादव ने कहा कि यह सब प्रशासन के इशारे पर हो रहा है. सरकार को मामले की उच्चस्तरीय जांच करानी चाहिए लेकिन वह अपनी नाकामयाबियों को ढकने में लगी हुई है. बिहार में शेल्टर होम पूरी तरह अराजकता की गिरफ्त में है. टीम में आइसा की राज्य अध्यक्ष प्रीति, आइसा नेता नीरज यादव व मयंक यादव और ऐपवा की नेता अनुराधा देवी शामिल थे.

 

खिचड़ी खाने के बाद बिगड़ी तबीयत

अस्पताल में इलाजरत एक लड़की ने बताया कि सात नवंबर की सुबह खिचड़ी खाने के बाद सभी को उल्टी होने लगी. उसके बाद एक के बाद एक लड़कियां बेहोश होने लगी. आसरा गृह में सभी लड़कियों का प्राथमिक उपचार किया गया, लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हुई. जिसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिस दिन लड़कियों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया, उसी दिन एक की मौत हो गई. दूसरी लड़की की मौत इलाज के दौरान हुई.

 

शेल्टर होम में अभी भी 44 बच्चियां मौजूद

पटना सदर की ANM रेखा सिंह ने बताया कि शेल्टर होम में अभी भी 44 बच्चियां मौजूद हैं. इस हादसा के बाद बाल संरक्षण आयोग की टीम पूरी तरह से एक्टिव हो गई है. बाल संरक्षण आयोग के चेयरमैन डॉ. अमरदीप अपनी टीम के साथ आसरा गृह पहुंच घटना की जानकारी लेंगे.

बिहार में फिल्म बनाने पर मिलेगा चार करोड़ तक का अनुदान,फिल्म प्रोत्साहन नीति पर सरकार की मुहर

Muzaffarpur News: कचरे के ढेर पर मिला नवजात का शव, शरीर पर लगा था हॉस्पिटल का बैंडेज

Nationalist Bharat Bureau

बिहार में सात दिनों के अंदर तीसरा पुल गिरा,मोतिहारी में निर्माणाधीन पुल ध्वस्त

India vs Australia: 180 के स्कोर पर सिमटा भारत

देश के कई एयरपोर्ट पर GPS स्पूफिंग की पुष्टि

NH-27 पर भीषण सड़क हादसा, स्कोर्पियो उछलकर डिवाइडर से टकराई – तीन की मौत

Nationalist Bharat Bureau

नालंदा में बारातियों की बस डिवाइडर से टकराई, एक की मौत 25 से अधिक लोग घायल

सीतामढ़ी स्टेशन पर भीषण आग, भगदड़ मची

Nationalist Bharat Bureau

महाराष्ट्र में फसल नुकसान का आकलन, किसानों को मिलेगी आर्थिक मदद: कृषि मंत्री

Nationalist Bharat Bureau

Weather Forecast: दिल्ली में होगी बारिश! बिहार-यूपी-झारखंड में अलर्ट

Nationalist Bharat Bureau

Leave a Comment