पटना: अलहेरा पब्लिक स्कूल, शाहगंज का वार्षिक खेलकूद निर्धारित समय के अनुसार गुलजार बाग स्टेडियम, पटना सिटी में आयोजित किया गया. विभिन्न खेलों की यह प्रतियोगिता अवधेश कुमार की देखरेख एवं मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई। खेल प्रभारी सिकंदर खान के अनुसार नर्सरी से दसवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने भाग लेकर विभिन्न खेल क्षेत्रों जैसे रस्सीकूद , संगीत, निशानेबाजी आदि में अपनी प्रतिभा दिखाई।
विद्यालय के प्रधानाचार्य सैयद नदीम अहमद ने कहा कि विद्यालय पहले दिन से ही बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत है, इसलिए जहां पाठ्यक्रम पर पूरा ध्यान दिया जाता है, वहीं बच्चों को पाठ्य सह-शैक्षिक गतिविधियों के माध्यम से उनकी सर्वांगीण उन्नति के लिए प्रेरित किया जाता है।कौशल विकसित करने के भी प्रयास किए जाते हैं, जैसे विभिन्न प्रकार की भाषण और लेखन प्रतियोगिताएं, वाद-विवाद, निबंध लेखन, क्विज़, कैरम, क्रिकेट मैच और कराटे प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाती हैं।
गौरतलब है कि स्कूल की सभी वार्षिक खेल प्रतियोगिताएं दो ग्रुप और दो वर्गों में होती थीं। इस खेल प्रतियोगिता में नर्सरी से कक्षा 10 तक के सभी बालक-बालिकाओं ने भाग लिया। यह खेल प्रतियोगिता सुबह 8 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे समाप्त हुई।खेल को लेकर काफी उत्साह था, साथ ही शिक्षक भी अन्य छात्र-छात्राओं के साथ-साथ प्रतिभागी बच्चों का उत्साहवर्धन कर रहे थे. पहली से दसवीं कक्षा के बालक वर्ग की प्रतियोगिता काफी रोचक रही।
विशिष्ट अतिथियों के रूप में शहर अजीमाबाद की प्रतिष्ठित हस्तियों में सुश्री किरण मेहताजी (वार्ड परिषद), सुल्तान आजाद (प्रसिद्ध लेखक), मुहम्मद जफर (पत्रकार), जाहिद हुसैन , श्री बख्तियार साहब (अंग्रेजी शिक्षक) शामिल हैं। वार्षिक खेलकूद में मुहम्मद सुभान, अरशद निज़ाम (अंग्रेजी अध्यापक) ने भाग लिया और भाग लेने वाले बच्चों का उत्साहवर्धन किया।अतिथियों ने स्कूल के छात्र और छात्राओं की खेल भावना और उत्साह की सराहना की और बेहतर खेल आयोजित करने के लिए स्कूल प्रशासन को बधाई दी। बता दें कि मेहमानों के आने से पहले ही गुलजार बाग का खूबसूरत मैदान रंग-बिरंगे झंडों से सजाकर लड़के-लड़कियों के खेलकूद के लिए तैयार कर दिया गया था. वहीं मेहमानों के आने से इसकी खूबसूरती और भी बढ़ गई है. इस वार्षिक कार्यक्रम को बेहतर बनाने में सभी शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विद्यालय निदेशक नजीर अहमद ने सभी प्रतिभागी छात्र एवं छात्राओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं सफलता के लिए बधाई दी। बता दें कि प्रतियोगिता के तुरंत बाद सभी विजेता बच्चों को पुरस्कार दिया गया.

