बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में प्रचार अब तेज़ी पकड़ चुका है। छठ पर्व के समाप्त होते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज मुजफ्फरपुर के गायघाट विधानसभा क्षेत्र के बेरुआ में जनसभा करेंगे। वे जदयू प्रत्याशी कोमल सिंह के समर्थन में जनता से वोट की अपील करेंगे। माना जा रहा है कि इस जनसभा से एनडीए गठबंधन के प्रचार को नई गति मिलेगी।
गायघाट सीट इस बार हॉट सीट बन चुकी है। जदयू की कोमल सिंह अपने परिवार की राजनीतिक विरासत और मजबूत जनसंपर्क के कारण क्षेत्र में चर्चा में हैं। वहीं, राजद के मौजूदा विधायक निरंजन राय इस सीट को हर हाल में बरकरार रखने के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं। दोनों दलों के बीच सीधी टक्कर मानी जा रही है।
दरअसल, जदयू प्रत्याशी कोमल सिंह की मां बीना देवी पूर्व में गायघाट की विधायिका रह चुकी हैं और फिलहाल वैशाली की सांसद हैं। वहीं, उनके पिता जदयू के एमएलसी हैं, जिससे कोमल सिंह को संगठन और जनता दोनों का समर्थन मिल रहा है। अब सभी की निगाहें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आज होने वाली जनसभा पर टिकी हैं, जहां वे ‘सुशासन बाबू’ की छवि के साथ जनता को साधने की कोशिश करेंगे।

