BHAGALPUR: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के तीनटंगा दियारा स्थित राजकीय संत विनोबा उच्च विद्यालय रंगरा चौक मैदान में जदयू प्रत्याशी शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल के समर्थन में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर तय समय से 40 मिनट पहले पहुंच गया, जिससे कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा गया।
अपने संबोधन में नीतीश कुमार ने कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार को पिछड़ेपन से निकालकर विकास की राह पर लाया है। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और बिजली में किए गए कामों की उपलब्धियां गिनाईं और जनता से अपील की कि वे जदयू प्रत्याशी शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल व भाजपा प्रत्याशी ई. शैलेंद्र को भारी मतों से विजयी बनाएं।
हालांकि इस सभा में एक बात चर्चा का विषय बनी रही — मंच पर भागलपुर सांसद अजय कुमार मंडल की गैरमौजूदगी। उनकी अनुपस्थिति ने स्थानीय राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। भाजपा नेता नितेंद्र सिंह उर्फ गुलाब सिंह ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि “जनता की वोट से चुने गए सांसद का कार्यक्रम में न आना उनकी मानसिकता को दिखाता है, और जनता इसका जवाब देगी।”

