सासाराम: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में सासाराम सीट एक बार फिर चर्चा में है। राजद उम्मीदवार सत्येंद्र शाह की जेल से रिहाई के बाद उनके समर्थकों ने पूरे क्षेत्र में जश्न मनाया। झारखंड के गढ़वा कोर्ट से जमानत मिलने के बाद शाह गुरुवार को सात दिन बाद सासाराम लौटे, जहां राजद कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं और नारों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया।
सत्येंद्र शाह ने कहा कि उन्हें “राजनीतिक साजिश के तहत फंसाकर जेल भेजा गया ताकि चुनाव से दूर रखा जा सके।” उन्होंने 2004 के पुराने बैंक लूट मामले में हुई गिरफ्तारी को एनडीए की साजिश बताया। शाह ने कहा, “21 साल तक जब कुछ नहीं हुआ, तो अब अचानक गिरफ्तारी होना सत्ता पक्ष की चाल थी, लेकिन अदालत ने सच्चाई सामने ला दी।”
राजद प्रत्याशी ने भरोसा जताया कि सासाराम की जनता सब समझती है और “झूठी साजिशों का जवाब वोट से देगी।” समर्थकों ने उनके लौटने को “जनता के नेता की वापसी” बताया और कहा कि अब सासाराम की चुनावी जंग और भी रोमांचक होने वाली है।

