सीतामढ़ी: रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के मेहसौल गांव में एक शराबी पति ने अपनी पत्नी की ईंट-पत्थर से मारकर निर्दयतापूर्वक हत्या कर दी। मृतका रानी देवी मेहसौल वार्ड संख्या-10 निवासी रौशन साह की पत्नी थी। घटना सोमवार की देर रात की बताई गई है। मृतका का शव घर से करीब 150 मीटर दूर मेहसौल-बलिया पथ पर एक पोखर के किनारे मिला। मंगलवार की सुबह शव को देखते ही ग्रामीणों के बीच सनसनी फैल गई। इस नृसंश हत्याकांड को अंजाम देने का आरोपी पति घर से फरार हो चुका था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई। फारेंसिक टीम ने मौके से खून के नमूने के साथ कई अन्य साक्ष्य को अपने कब्जे में ले लिया। पंचनामा के बाद पुलिस के द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी भेज दिया गया। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने इस घटना की पुष्टि करते बताया कि पति-पत्नी के बीच आपसी कलह के कारण इस घटना को अंजाम दिया गया है। हत्यारोपी पति फरार हो चुका है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा। स्थानीय लोगों के अनुसार, पति शराबी है। शराब के नशे में वह अक्सर अपनी पत्नी के साथ झगड़ा-झंझट तथा मारपीट किया करता था।

मृतका के भाई नानपुर थाना क्षेत्र के बहेड़ा गांव निवासी अवध कुमार ने बताया कि उसकी बहन की शादी रौशन के साथ वर्ष 2012 में हुई थी। शादी के बाद वह चार बच्चों की मां बनी। शराब के नशे में जब भी वह घर लौटता तो उसकी बहन के साथ वह झगड़ा-झंझट व मारपीट करता था। इस दौरान दोनों के बीच कई बार सुलह-सलाह का प्रयास भी हुआ, लेकिन नतीजा कुछ भी नहीं निकला। सोमवार की रात भी वह शराब के नशे में हीं घर लौटा था। इसी को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ। रौशन ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। इस घटना के बाद देर रात उसकी बहन घर को छोड़कर नैहर के लिए भाग निकली। शराबी पति रौशन ने उसका पीछा किया तथा घर से करीब 150 मीटर की दूरी पर एक पोखर के समीप उसे पकड़ लिया तथा ईंट-पत्थर से मार कर उसके सिर को कुचल कर हत्या कर दी। थाने में अभी तक संबंधित प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है। प्राथमिकी के लिए पुलिस को स्वजन के आवेदन का इंतजार है।

