पहले चरण की 64.66% मतदान दर के बाद बिहार की सियासत में नया मोड़ आ गया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एनडीए पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि “झूठ के महल पर खड़ा है भाजपा का पूरा शासन” और जनता ने अब निर्णायक बदलाव का मन बना लिया है।
राजीव शुक्ला ने कहा कि जब भी बिहार में अधिक मतदान हुआ है, वह हमेशा परिवर्तन का संकेत रहा है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस और महागठबंधन की रिपोर्ट के अनुसार, एनडीए के 15 में से 12 मंत्री अपनी सीट हार रहे हैं, जिनमें दोनों उपमुख्यमंत्री भी शामिल हैं। शुक्ला ने कहा, “जनता ने बटन दबाया है और सत्ता की कुर्सी तक कंपन पहुंच चुकी है।”
भाजपा-जदयू संबंधों पर तंज कसते हुए शुक्ला ने कहा, “भाजपा ने नीतीश कुमार को किनारे लगाने की पूरी तैयारी कर ली है। गृह मंत्री अमित शाह खुद कह चुके हैं कि चुनाव के बाद विधायक तय करेंगे कि मुख्यमंत्री कौन होगा।” उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि भाजपा की पुरानी आदत है — “कंधे पर चढ़कर सत्ता में आना और फिर उसी कंधे को गिरा देना।

