दुनिया के महान फुटबॉल खिलाड़ियों में शुमार लियोनल मेसी इन दिनों भारत दौरे पर हैं और उनकी मौजूदगी ने देशभर में जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है। कोलकाता, हैदराबाद और मुंबई में आयोजित कार्यक्रमों में आम फैंस के साथ-साथ नेता, क्रिकेटर और बॉलीवुड सितारे भी मेसी से मिलने पहुंचे।
मेसी का इंडिया टूर कोलकाता से शुरू हुआ, जहां पहला इवेंट अव्यवस्था के चलते विवादों में आ गया। बड़ी संख्या में पहुंचे फैंस मेसी को ठीक से देख नहीं पाए, जिससे नाराजगी देखने को मिली। इसके बाद हैदराबाद में आयोजित कार्यक्रम सफल रहा, जहां बेहतर व्यवस्थाओं के चलते फैंस को अपने पसंदीदा खिलाड़ी की झलक मिली।
मुंबई में हुए इवेंट में बॉलीवुड सितारों की लंबी कतार नजर आई। करीना कपूर खान, अजय देवगन, टाइगर श्रॉफ, शिल्पा शेट्टी और शाहिद कपूर जैसे सितारे अपने परिवार के साथ पहुंचे। इस कार्यक्रम की सबसे खास झलक रही लियोनल मेसी और सचिन तेंदुलकर की मुलाकात, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं और फैंस के बीच भावनात्मक जुड़ाव पैदा कर रही हैं।

