महाराष्ट्र के बीड जिले में पुलिस ने फलस्तीन की मदद के नाम पर अवैध तरीके से चंदा जुटाने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने इजराइल-हमास युद्ध के दौरान मानवीय सहायता का झूठा दावा कर चार करोड़ रुपये से अधिक की राशि एकत्र की।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि जुटाई गई रकम का इस्तेमाल घोषित उद्देश्य के लिए नहीं किया गया। मामले की विस्तृत जांच जारी है और धन के स्रोत व उपयोग की पड़ताल की जा रही है।गौरतलब है कि 7 अक्टूबर 2023 को इजराइल और हमास के बीच संघर्ष शुरू हुआ था। इस युद्ध में अब तक भारी संख्या में लोगों के मारे जाने और घायल होने की रिपोर्टें सामने आती रही हैं। वहीं, अक्टूबर 2025 में गाजा में संघर्षविराम के बावजूद हिंसा की घटनाएं पूरी तरह थमी नहीं हैं।

